Monday, November 7, 2016

जिस दिन आपका खाता भर जाएगा

जिस दिन आपका खाता भर जाएगा 

ईन्साफ अब कुछ इस कदर जल्द मिलने लगा है, 

अदालत काजी मुंसिफ की जरुरत न रही, 

सजा-ऐ-मौत भी अब सड़क पर तुरंत मिलने लगी है,

सवाल न पूछिए अब, 

सवाल पूछने से पहले ही हर सवाल का जबाब मिलने लगा है, 

शिकायत न करिये, 

कोई है जो आपकी शिकायतों का खाता लिखने में लगा है, 

सब्र रखिये जिस दिन आपका खाता भर जाएगा, 

वो खुद .65 लेकर आपको निपटाने आपके घर आ जायेगा,

अरुण कान्त शुक्ला
6/11/2016  

No comments:

Post a Comment