28नवम्बर,2016 को समर्पित
प्रधान सेवक
के अवतार में
थर
थर कांपते आक्रोश से
खड़े
हैं कतार में
राष्ट्र
प्रेमियों का आतंक सख्त
कह भी नहीं सकते
राक्षस आया है सत्ता में
साधू के अवतार में
कह भी नहीं सकते
राक्षस आया है सत्ता में
साधू के अवतार में
दिखा रहे लक्ष्मण रेखा
फरियादी से काजी तक को
नहीं किसी की कहीं कोई सुनवाई
हर पल, हर क्षण
कर रहे सीता हरण
राम के अवतार में
फरियादी से काजी तक को
नहीं किसी की कहीं कोई सुनवाई
हर पल, हर क्षण
कर रहे सीता हरण
राम के अवतार में
चोर-लुटेरों
की बन आई है
हाथों में उनके सौंपकर, चाबी नगरी की
सो रहा राजा
सत्ता-मद में चूर
ये किसका शासन है नगरी में?
प्रधान सेवक के अवतार में
हाथों में उनके सौंपकर, चाबी नगरी की
सो रहा राजा
सत्ता-मद में चूर
ये किसका शासन है नगरी में?
प्रधान सेवक के अवतार में
अरुण
कान्त शुक्ला
27 नवम्बर, 2016
27 नवम्बर, 2016
No comments:
Post a Comment