हवन करेंगे, हवन
करेंगे
मोदी के जन्मदिन
पर दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हवन भी होगा. दिल्ली बीजेपी को मोदी मैजिक पर इतना
भरोसा है कि 29 सितंबर को
दिल्ली में होने वाली रैली को वीडियो स्क्रीन के जरिए जगह-जगह लाइव दिखाने का मेगा
प्लान बना लिया है| नीचे कविता के रूप में मेरी प्रतिक्रिया;
(1)
सरचालकों
की योजना ,
दिखती
होती कामयाब ,
अब
जिनके मुंह में राम ,
और
बगल में है छुरी ,
वो
स्वाहा कहेंगे,
वो
स्वाहा कहेंगे,
खामोश
जो बैठे हैं आज,
हा हा करेंगे,
हा हा करेंगे,
हम
होम होंगे,
हम
होम होंगे,
वो
हवन करेंगे,
वो
हवन करेंगे,
(2)
कुछ
इंसानों के होंगे सर कलम,
कुछ
इंसानों की देकर आहुति ,
वो
स्वाहा कहेंगे,
वो
स्वाहा कहेंगे,
खामोश
जो बैठे हैं आज,
हा हा करेंगे ..
हा
हा करेंगे..,
हम
होम होंगे,
हम
होम होंगे,
वो
हवन करेंगे,
वो
हवन करेंगे,
(3)
जिन्हें
नहीं बना कभी,
बिच्छू
का जहर उतारते,
कुछ
सिरफिरे सांप का पिटारा
उन्हें
नजर करेंगे,
खामोश
जो बैठे हैं आज,
हा
हा करेंगे..
हा
हा करेंगे..
बीन
बजाते वो सिरफिरे,
होकर
आल्हादित,
आहा
करेंगे..
आहा
करेंगे ..
हम
होम होंगे,
हम
होम होंगे,
वो
हवन करेंगे,
वो
हवन करेंगे,
अरुण कान्त
शुक्ला,
17 सितम्बर, 2013
No comments:
Post a Comment