टूट रही थी सांस 'मेरी' और जुबां सूखी थी,
तुझे
नहीं पुकारा था, 'चंद बूँद' पानी
की जरुरत थी ||
तू इश्क को समझने में
बड़ा कच्चा निकला,
मेरे लबों को नहीं, मेरे सर को तेरी गोदी की जरुरत थी,
मेरे लबों को नहीं, मेरे सर को तेरी गोदी की जरुरत थी,
इश्क में तू करता रहा वादे पे वादे ,
मुझे तेरे वादों की नहीं, तेरी वफ़ा की जरूरत थी,
मुझे तेरे वादों की नहीं, तेरी वफ़ा की जरूरत थी,
तेरे नाले मुझसे थे तेरा माशूक था कोई और,
तुझसे इश्क मेरी गलती थी, तुझसे नफ़रत ‘उस वक्त’ की जरुरत थी,
तुझसे इश्क मेरी गलती थी, तुझसे नफ़रत ‘उस वक्त’ की जरुरत थी,
क़यामत के रोज पूछियेगा अख़लाक़ से ‘अकेलेपन’ का अहसास,
हम प्यालों, हम निवालों के बीच अकेला, जब किसी 'अपने' की उसे शिद्दत से जरुरत थी,
हम प्यालों, हम निवालों के बीच अकेला, जब किसी 'अपने' की उसे शिद्दत से जरुरत थी,
11/01/2016
तू इश्क को समझने में बड़ा कच्चा निकला,
ReplyDeleteमेरे लबों को नहीं, मेरे सर को तेरी गोदी की जरुरत थी
..बहुत खूब!
प्यार में एक दूजे के सहारे की जरुरत होती है
धन्यवाद कविता जी..
ReplyDelete