Monday, July 22, 2013

उन्हें अंगार ठंडे लग रहे हैं



उन्हें अंगार ठंडे लग रहे हैं




वो आग से इतनी दूर बैठे हैं,  
कि, आंच उन तक पहुँचती नहीं,  
उन्हें अंगार ठंडे लग रहे हैं,  
हमसे कहते हैं कि अंगारों से खेलो,  
क्यों, इसलिए कि वो दूर बैठे हैं  
कि , आंच उन तक पहुँचती नहीं,

No comments:

Post a Comment