Thursday, October 9, 2014

बड़ी कक्षाओं में इम्तिहान ज़ुबानी नहीं होते



बड़ी कक्षाओं में इम्तिहान ज़ुबानी नहीं होते
जुबान भी बड़ी अजब है
किसी की चल रही है तो
किसी की फिसल रही है
कुछ हैं जिनकी जुबान पर सिर्फ युद्ध है
तो किसी की जुबान पर सिर्फ वध है
कुछ हैं जो चाहते हैं सिर्फ वो जुबान चलायें
बाकी अपनी जुबान पर लगाम लगाएं
कोई है जो जमा-खर्च का ज़ुबानी हिसाब लेने में लगा है
सात दशकों के बही-खातों को ज़ुबानी जोड़ने में लगा है
किसी के पास जुबान नहीं कि उसे समझाये
ज़ुबानी जोड़-घटाने के सवालों के ज़ुबानी हल हमेशा सही नहीं होते
इसीलिये बड़ी कक्षाओं में इम्तिहान ज़ुबानी नहीं होते
अरुण कान्त शुक्ला
9
अक्टोबर' 2014

No comments:

Post a Comment