Monday, October 27, 2014

झोपड़ी में भी चांदनी खिलखिलाती दिवाली में -




फिजाएं नूर की चादर बिछाती हैं दिवाली में
सिसकियाँ फिर भी सुनाई आती हैं दिवाली में,

बहुत कोशिश की हमने अँधेरे को भगाने की घर से
हँसी अँधेरे की फिर भी सुनाई आती है दिवाली में,

रोशनी से अमावस की रात यदि चांदनी खिलती
झोपड़ी में भी चांदनी खिलखिलाती दिवाली में,

कब तक देखते रास्ता लक्ष्मी का सो गए
सुना है वो सिर्फ महलों में जाती हैं दिवाली में,

नेताओं और अधिकारियों के घर भेज रहे हैं ठेकेदार मिठाई के डिब्बे
सुना है इन्हीं डिब्बों में बैठकर लक्ष्मी जाती आती हैं दिवाली में,


अरुण कान्त शुक्ला, 
26 अक्टोबर’ 2014    


Thursday, October 9, 2014

बड़ी कक्षाओं में इम्तिहान ज़ुबानी नहीं होते



बड़ी कक्षाओं में इम्तिहान ज़ुबानी नहीं होते
जुबान भी बड़ी अजब है
किसी की चल रही है तो
किसी की फिसल रही है
कुछ हैं जिनकी जुबान पर सिर्फ युद्ध है
तो किसी की जुबान पर सिर्फ वध है
कुछ हैं जो चाहते हैं सिर्फ वो जुबान चलायें
बाकी अपनी जुबान पर लगाम लगाएं
कोई है जो जमा-खर्च का ज़ुबानी हिसाब लेने में लगा है
सात दशकों के बही-खातों को ज़ुबानी जोड़ने में लगा है
किसी के पास जुबान नहीं कि उसे समझाये
ज़ुबानी जोड़-घटाने के सवालों के ज़ुबानी हल हमेशा सही नहीं होते
इसीलिये बड़ी कक्षाओं में इम्तिहान ज़ुबानी नहीं होते
अरुण कान्त शुक्ला
9
अक्टोबर' 2014

Monday, October 6, 2014

'फिर बुद्ध मुस्कराए'



'फिर बुद्ध मुस्कराए'

हजारों मासूमों का वध करवाकर,
बना अशोक सम्राट,
खिलाफ अब उसके,
उठे न कोई आवाज,
हिंसा अनुचित है,
तब हुआ उसे आभास,
तब उसे बुद्ध याद आये,
कहने लगा अधीनस्थ राज्यों से,
त्यागा मैंने युद्ध,
त्यागे मैंने हथियार, 
तुम भी तजकर अस्त्र-शस्त्र,
गाओ मेरे गुणगान,
तुम्हें मिलेगा मेरा अभयदान,
अब निष्कंटक राज था उसका,
बुद्ध को ही बना लिया उसने,
राज करने का हथियार,
निष्कंटक राज के मार्ग में,
थे दो ही कांटे,
उन्हें भी उसने बुद्ध हथियार से ही मारा,
बेटे और बेटी का घुटवाकर सर,
दे दिया उन्हें देश निकाला,
करने धर्म का प्रचार,
इसीलिये मेरे देश में,
या तो 'बुद्ध मुस्कराए' हैं या,
फिर, 'फिर बुद्ध मुस्कराए' हैं,

अरुण कान्त शुक्ला,
6 अक्टोबर'2014