Friday, September 27, 2013

गुजरात में बाढ़ आई है





गुजरात में बाढ़ आई है

जब वो कह रहे थे,
कि देश में भाजपा की आंधी आई है,
उन्हें नहीं मालूम था,
कि गुजरात में बाढ़ आई है,

जब वो कह रहे थे,
कि चीन जीडीपी का 20% शिक्षा पर खर्च करता है,
उन्हें नहीं मालूम था, कि गुजरात शिक्षा पर कितना खर्च करता है,

जब वो सद्भावना रेली में टोपी लौटा रहे थे,
कि संघ कट्टरता पर रीझकर,
उन्हें पीएम अवेटिंग बना दे,
उन्हें नहीं मालूम था,
कि सभा में नकली मुसलमान दिखें इसलिए,
टोपी और बुर्के भी खरीदना पड़ता है,

जब वो कह रहे थे,
कि केंद्र सरकार ने सेना के हाथ बाँध रखे हैं,
उन्हें कहाँ से मालूम होगा की युद्ध की कीमत,
देश के मासूम लोग चुकाते हैं,

उनके पास हर मुद्दा मर्ज है,
उसका इलाज ज़ुबानी जमा खर्च है,
इसीलिये तो उन्हें नहीं मालूम ,
कि कुपोषण हो या शिक्षा कर्मियों का वेतन,
हर मामले में उनका शासन भी,
बीमारों की लिस्ट में दर्ज है,

अरुण कान्त शुक्ला,
26 सितम्बर,2013   

No comments:

Post a Comment